पीलीभीत:पूरनपुर में ठप रही बिजली

विद्युत उपकेंद्र में हाईटेंशन लाइन का आइसोलेटर ब्रेकर बदलने के कारण नगर में छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली नहीं आने से करीब 18 हजार की आबादी प्रभावित हुई। बिजली नहीं आने से दोपहर बाद नगर की पानी सप्लाई भी ठप हो गई।

असम हाईवे स्थित 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र से नगर के उपकेंद्र को आई 33 हजार केवीए लाइन में लगा आइसोलेटर ब्रेकर कई महीने पहले खराब हो गया था। इससे हाईटेंशन लाइन को कट करने और जोड़ने में असुविधा होती थी। कभी-कभार तो आइसोलेटर ब्रेकर काम न करने पर बिजली आपूर्ति बंद कराने के लिए 132 सब स्टेशन से संपर्क करना पड़ता था।

आइसोलेटर ब्रेकर बदलने के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे नगर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। कुछ बिजली उपभोक्ताओं के बनाए गए व्हाट्स एप ग्रुप पर दी गई सूचना में शाम चार बजे आपूर्ति बहाल करने की बात कही गई लेकिन शाम छह बजे तक नगर की बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।अवर अभियंता जयपाल सिंह ने बताया कि होली से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश हैं। इसी के चलते बृहस्पतिवार को आइसोलेटर ब्रेकर को बदलवाया गया, ताकि गर्मी में उपभोक्ताओं को असुविधा न हो।