पूरनपुर एक सप्ताह पहले थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव जोगराजपुर,सुल्तानपुर,गोरा,बंजरिया,जगतपुर में बिजली सप्लाई बकाया बिल जमा न करने पर बंद कर दी गई थी।इससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पडा़। इस पर कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने के बाद बिभाग को अश्वाशन दिया।उसके बाद बिजली विभाग द्वारा बंजरिया और जोगराजपुर की सप्लाई जोड़ दी गई।बिजली विभाग ने गांव बंजरिया में कैंप लगाया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिल संशोधित कराकर वकाया जमा किए गए।बकाया होने पर लगभग 32 उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।इस दौरान पचास हजार से अधिक का बिल जमा किया गया।जेई उमेश कुमार ने बताया गांव में बिजली कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा किए गए हैं। बकाया जमा न करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। गांव में 32 उपभोक्ताओं के बिल जमा न होने पर उनके घरों की बिजली काट दी गई। विल जमा करने पर सप्लाई शुरु कर दी जायेगी।