पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ई-पाॅस मशीनों से बिजली जमा किये जाने के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में नगरीय क्षेत्रों के उचित दर विक्रेताओ/ कोटेदारों को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से विद्युत बिल जमा करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कोटेदारों की आय बढ़ाने व आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत ई-पाॅस मशीन से भी विद्युत बिल जमा करने की प्रक्रिया जनपद में शीघ्र प्रदान की जायेगी। आयोजित प्रशिक्षण में जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त विद्युत व सम्बन्धित संस्था द्वारा कोटेदारों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने हेतु स्वयं जाऐगें। इसके पश्चात कोई दिन सुनिश्चित कर एक साथ 51 कोटेदारों से ई-पाॅस मशीन से बिल भुगतान की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक कोटेदार को विद्युत बिल भुगतान करने के उपरान्त लाभांश प्राप्त होगा। आज प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 105 नगरीय क्षेत्रों के कोटेदारों को बुलाया गया है तथा सभी को उपरोक्त प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोटेदारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की जा रही जानकारी को अच्छी तरह से समझ और सीख लें, यदि किसी भी प्रकार का संदेह हो तत्काल समाधान करायें। उन्होंने सभी कोटेदारों को प्रेरित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठायें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, कोटेदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत