पीलीभीत: अवैध वसूली, को लेकर होली का खर्च न देने पर इको चालक को पीटा

पूरनपुर आसाम हाईवे पर इको चालक हरीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुड़िया अहमदनगर बरेली, लखन पुत्र सूरज निवासी राजू नगला थाना बहेड़ी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज बरेली से इको मे सवारी लेकर पूरनपुर आसाम हाईवे पर पहुंचा था आरोप है इस दौरान वापसी के लिए इको चालक सवारी बिठा रहे थे तभी वहां पर यूनियन ठेकेदार एवं सिरसा गांव का चौकीदार सर्वेश वाल्मीकि और यामीन कुरेशी वहां पर पहुंचे और इको चालको से होली का खर्च मांगने लगे इको चालकों ने आरोप लगाया कोतवाली प्रभारी के नाम पर 25 हजार और पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम पर 15000 व टीआई के नाम पर रुपए की हर महा वसूली करते हैं उसके बावजूद भी अब उक्त लोग इको चालको से होली का खर्च मांग रहे थे जब उन्होंने देने से इंकार कर दिया इससे नाराज होकर दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर ईको चालक हरीश को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया जब तक इको चालक एकत्र हुए तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए फिलहाल घायल और इनको चालकों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है