पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा वर्चुअल बैठक के दौरान जनपद के टॉप टेन सक्रिय व असक्रिय शराब माफियाओं की समीक्षा की गई।

पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा वर्चुअल बैठक के दौरान जनपद के टॉप टेन सक्रिय व असक्रिय शराब माफियाओं की समीक्षा की गई। पीलीभीत जिलाधिकारी द्वारा वर्चुअल बैठक के दौरान जनपद के टाॅप टेन सक्रिय व असक्रिय शराब माफियाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि यदि आवश्यकता पडे़ तो ऐसे अपराधियों के विरूद्व गुंडा एक्ट, गैगस्टर, एनएसए की कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि 1000 ली0 से अधिक के देशी अवैध कारोबार में पडे़ गये व्यक्त्यिों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में मिथाईल अल्कोहाॅल से होने वाली घटनाओं के सम्बन्ध में विशेष सकर्तकता बरतने की निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को दिये गये। उन्होंने कहा कि टैकों से जाने वाले मिथाईल अल्कोहाॅल की जांच की जाये। उन्होंने जनपद में मिथाईल अल्कोहाॅल की घटनाओं पर विशेष सर्तकता रखते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक व आबकारी अधिकारी की एक समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को नामित किया गया है। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मिथाईल अल्कोहाॅल व अबैध मदिरा के व्यापार पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न होने पाये, इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये।

रिपोर्ट : फूल चंद राठौर पीलीभीत