पीलीभीत : सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बुजुर्ग किसान की समस्या को सुना एवं निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया की अध्यक्षता में तहसील पूरनपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। बुजुर्ग किसान ने बताया कि कई किसानों की जमीन शारदा सागर डैम में चली गई। बुजुर्ग किसान ने अवगत कराया कि करीब 20 एकड़ जमीन परियोजना में चली गई थी। किसानों ने न्यायालय में याचिका दायर की, न्यायालय द्वारा किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया व प्रशासन को मुआवजा या वैकल्पिक जमीन देने का आदेश दिया। उक्त के सम्बन्ध में किसानों को तहसील में बुलाया गया था। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया बुजुर्ग किसान के पास पहुंची, गर्मी के दृष्टिगत उन्होंने बुजुर्ग किसान को पानी पिलाया और समस्या सुनी। इस दौरान उन्हानें ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment