पीलीभीत:मूसलाधार बारिश होने से फसलें डूबने से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गए और किसानों ने सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की

पीलीभीत पूरनपुर
बेमौसम की बरसात से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।खेतों में फसल पूरी तरह से डूब गई है।फसल को बचाने के लिए किसानो की हर कोशिश बारिश की आगे विफल रही है।इससे किसानो ने सर्वे कराकर मुआवजा की मांग की है।
लगातार पांच दिनों से बारिश के चलते चौतरफा पानी ही पानी नजर आ रहा है।खेत में भरे पानी के साथ ही घरों में भी पानी भरा हुआ है।इसके चलते किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।पानी में डूबी फसल को बचाने के लिए किसान लगे हुए हैं।लेकिन बरसात के आगे उनकी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं।अब किसानों को अपनी फसल को सड़ने से बचाने की चिंता खड़ी हो गई है।फिलहाल बारिश को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब फसल बचाना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है।लगातार हो रही बारिश से दर्जनों किसानों की फसल पूरी तरह से पानी में भीग कर नष्ट हो गई है।कुछ किसान जैसे तैसे अपनी फसल को बचाने में लगे हुए हैं।खेत से बाहर फसल को निकाल रहे हैं।लेकिन बरसात के आगे उनकी एक नहीं चल रही है।इसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।वहीं कई घरों में पानी भर जाने से उनके चूल्हे नहीं जल रहे हैं।हालांकि प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।नुकसान हुए फसल का किसानों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।