पीलीभीत : लाल बाबा आश्रम अमरैया कलां पूरनपुर के पुजारी पर एक और फर्जी मुकदमा दर्ज होने से हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त ।

पीलीभीत : ग्राम पंचायत अमरैया कलां के प्रसिद्ध लाल बाबा आश्रम पर महंत गंगा दास की मृत्यु के बाद कुछ समय के लिए लाल बाबा के चेला रहे बाबा जगदीश दास शास्त्री को गांव वालों ने मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान और देख-रेख के लिए कार्यवाहक महंत के रूप में रखा था। लेकिन बरसों बरस बीतते गए और जगदीश दास को अयोध्या से लाल बाबा आश्रम आने के लिए फुर्सत नहीं मिली। मंदिर की व्यवस्था के लिए कन्हई लाल को पुजारी बना दिया गया। इस दौरान जगदीश दास पर लाल बाबा आश्रम की जमीन का ठेका राशि गबन करने का आरोप लगा और मंदिर के वर्तमान पुजारी कन्हई दास से तहसील परिसर में झगड़ा हुआ। पूरे मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसी रंजिश में पीलीभीत पहुंचे बाबा जगदीश दास ने मंदिर के पुजारी कंधई दास के अलावा 10 अन्य गांव वालों पर मंदिर में गाली गलौज मारपीट का आरोप लगाकर तहरीर दी और उसके आधार पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमे में आरएसएस के रविंद्र कुमार नंद को भी आरोपी बनाया गया है, उन्होंने बताया कि मुकदमा पूरी तरह फर्जी है और पुलिस निष्पक्ष जांच करने के बाद गांव के लोगों को न्याय दिलाने का काम करे ।