पीलीभीत: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया

पीलीभीत पूरनपुर ; शनिवार और रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बिजली विभाग से नाराज क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शनिवार को रात्रि बिजली कटौती कर दी गई।जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रविवार सुबह काफी आक्रोश देखा गया।ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात तक बिजली घर का नंबर लगा।लेकिन किसी भी कर्मचारी ने फोन रिसीव नहीं किया।और ना ही बिजली आने के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी दी।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी नहीं पर हावी हैं।आए दिन बिजली कटौती कर रहे हैं जिससे इसका खामियाजा देहात क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों पर हल्ला बोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उमाशंकर, दीपक, शिव रतन,अंशु,गुरमत,आलोक,रजत, सचिन, रवि, विवेक, नमन,सोनू,अनुज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।