पीलीभीत पूरनपुर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव देते लगभग डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन गांव की चुनावी रंजिश अभी भी बरकरार है। वही ग्राम पंचायत पुराना तालुके महाराजपुर के ग्राम प्रधान ने थाना माधोटांडा मैं लिखित शिकायत पत्र दिया है और आरोप लगाया है की उनका विपक्षी ग्राम प्रधान जोकी चुनाव हार चुका था चुनावी रंजिश मान कर लड़ाई झगड़े मारपीट पर उतारू है।वही 2 दिन पूर्व सत्यानंद राय उर्फ रामप्रसाद राय पुत्र विरिंचि राय ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। कहां है कि मेरा मझला पुत्र तार लेने जा रहा था तो वही रास्ते में परितोष तरफदार पुत्र शिवपद विश्वनाथ तरफदार जगन्नाथ तरफदार पुत्र गणपत उस तरफदार गोपाल अधिकारी पुत्र अनंत मोहन अधिकारी ने मेरे उत्तम राय को रास्ते में घेर कर मारने पीटने लगे तो वहीं पर स्थिति देखकर किसी तरह मेरा पुत्र घर भाग आया और पीछे पीछे उक्त लोग भी घर आकर उन लोगों ने मारपीट की प्रधान होने के नाते सब को समझा-बुझाकर घर भेज दिया परंतु कुछ लोग 11:00 बजे मेरे घर मारपीट करने के इरादे से लाठी डंडे लेकर पहुंचे चुनावी रंजिश को लेकर अभी भी रंजीस रख रहे और जान से मार देने की लगातार धमकियां दे रहे हैं जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने थाना माधोटांडा में लिखित शिकायत पत्र देकर उक्त दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।