पीलीभीत :घटिया सामग्री व पुरानी ईटो से हो रहा नाली निर्माण कार्य,जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे

पूरनपुर,पीलीभीत।विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत केसरपुर कला में विकास का कार्य कराने के लिए निर्माण कार्य तो किए जा रहे हैं।लेकिन गुणवत्ता को नजर अंदाज किया जा रहा है।निर्माण कार्य में तय मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है।केसरपुर कलां में नाली के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ रही हैं।घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से नाराज ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए मानक के अनुरूप कार्य करवाने की मांग की है।पुरानी ईटों से नाली निर्माण कार्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।मंगलवार को नाली निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जाने से वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी तक पहुंच गई। सरकारी स्कूल से गांव के बाहर तक बनवाई जा रही नाली में धांधली थम नहीं रही है।नाली निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है।प्रधान व सचि अफसरों से साठगांठ कर पुरानी ईंटों से नाले का निर्माण करवा रहे हैं।यहीं नहीं निर्माण में प्रयोग होने वाले मसाला की गुणवत्ता भी काफी खराब है।अधिकारी गड़बड़ी को रोकने के बजाए अफसर आंख मूंदे बैठे हुए हैं।खुलेआम चल रहे भ्रष्टाचार को ग्रामीण तो दलख रहे हैं,लेकिन अधिकारी पूरी तरह से आंख मूंदे बैठे हुए हैं।