पीलीभीत : गरीब परिवार को अपात्र करने का दर्जनों महिलाओं ने प्रधान पर लगाया आरोप,एसडीएम से शिकायत।

पूरनपुर एक गरीब परिवार मजदूरी भूमिहीन दलित महिला है। जोकि महिला का परिवार मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रहा है। महिला के पास जगह तो है, लेकिन आवास बनाने के लिए धन नहीं है। गरीब महिला टीम व टूटी 20 अप्रैल डाल कर गुजर-बसर कर रही है,जब बरसात आती है। तब उसका सारा घर में रखा सामान भीग जाता है‌‌। दलित महिला को सर छुपाने के लिए जगह नहीं है। पूरनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत संबलपुर खास की रहने वाली अनीता पत्नी बुद्धसेन गरीब परिवार से गुजर बसर कर रही है। जोकि कई दिनों से अपने परिवार को मजदूरी कर भरण पोषण कर रही है। वही दलित महिला आरोप है कि गांव के प्रधान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में नाम होने के बाद भी ग्राम प्रधान के द्वारा सूची से नाम कटवाने का प्रधान पर आरोप है। वही पूरनपुर तहसील में गांव की पहुंची दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम से शिकायत कर दलित महिला को प्रधानमंत्री आवास देने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता महिलाएं सुमन, अनिता, मौलश्री, सुदामा ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दलित महिला को आवास देने की मांग की है।