पीलीभीत :नाले के निर्माण के लिए विधायक से मिले दर्जनों लोग

पीलीभीत पूरनपुर।नाले ओर रास्ते का निर्माण कार्य न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शिकायत के बावजूद व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया।दर्जनों लोगों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है।
नगर के ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात क्षेत्र के ढका सिमरिया ता.महाराजपुर पूर्वी रेलवे फाटक शेरपुर क्रॉसिंग से लोगों के आवागमन के लिए कोई भी रास्ता व नाले का निर्माण नहीं कराया गया है।इसके चलते रेलवे लाइन के दक्षिण तरफ रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रेलवे लाइन के किनारे बारिश के दौरान निकलना दूभर हो जाता है।इससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।पानी भरा रहने के कारण गंभीर बीमारियों के बढ़ने का डर लोगों में बना रहता है।बीमारियां फैलने के कारण जनहानि की भी होने की संभावना है।अब्दुल समीर के घर से लगभग 300 मीटर रास्ता व नाले का निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक है।जिससे लोगों को समस्या से राहत मिल सके।कई बार शिकायतें करने के बावजूद किसी ने भी इसकी और ध्यान नहीं दिया।बुधवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के कार्यालय पर पहुंचकर उनको शिकायती पत्र देकर समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने खंड विकास अधिकारी को शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है।पत्र देने वालों में नाजिम खान, मोहम्मद इकराम,वाहिद,अब्दुल,समीर,ताज मोहम्मद, आरिफ,इमरान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।