पीलीभीत :कैंप में जनसेवा केंद्र प्रभारी सहित कई कर्मचारियों के न पहुंचने से किसी भी किसान का कोई निस्तारण न होने से दर्जनों किसान बैरंग घर को लौटे।

अमरैयाकलां पूरनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की समस्या के निस्तारण के लिए गांव में लगाए गए कैंप में जनसेवा केंद्र प्रभारी सहित कई कर्मचारियों के न पहुंचने से किसी भी किसान का कोई निस्तारण न होने से दर्जनों किसान बैरंग घर को लौटे। ग्राम प्रधान ने डीएम को पत्र भेजकर कैंप में न पहुंचने बाले कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित सहित कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। जिसमें शुक्रवार को किसान सम्मान निधि योजना के कैंप में कृषि विभाग के टीएसी अखिलेश कुमार, लेखपाल गजेंद्रपाल सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेंट प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह केवल कैंप में पहुंचे।
किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की समस्या के निस्तारण हेतु जनसेवा केंद्र प्रभारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित कई कर्मचारी मौके पर कैंप में नहीं पहुंचे। जिससे दर्जनों किसान भीषण गर्मी में अपनी किसान सम्मान निधि चालू कराने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, फोटो आदि कागज लेकर पहुंचे। मगर कैंप में कई कर्मचारियों के न पहुंचने से आए हुए सभी किसान अपनी समस्या के बगैर निस्तारण हुए ग्राम प्रधान सत्यपाल शर्मा से शिकायत दर्ज कराकर किसान अपने घर बैरंग लौटे। इधर प्रधान सत्यपाल शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ग्रामीणों की कोई समस्या कैंप में हल न होने पर कैंप में न पहुंचने बाले समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर अग्रिम दिन कैंप लगाने की मांग की। इधर सरकार किसानों की समस्या का प्रमुखता से हल कराने के समय-समय पर निर्देश अधिकारियों को देती है, मगर लापरवाह कर्मचारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है।