पूरनपुर अमरैयाकलां। महादिया के पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर डीएपी खाद न मिलने पर दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जबकि किसानों का आरोप है कि बिचौलियों को रातों-रात गोदाम से खाद बेच दी जाती है। इसलिए क्षेत्रीय किसानों को दिनभर खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
तहसील पूरनपुर क्षेत्र के महादिया के पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर डीएपी खाद लेने के लिए कई दिनों से जमा बाड़ा बना रहता है। मगर क्षेत्रीय किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को दर्जनों किसानों ने डीएपी खाद वितरण न करने पर पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि यदि केंद्र के प्रभारी ने अपना रवैया नहीं बदला, तो किसान आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। गुरुवार को गांव महादिया, खमरियापट्टी, चांटफ़िरोजपुर, लोधीपुर, रघुनाथपुर, अमरैयाकलां, खाता, सुखदासपुर, वेगपुर सहित कई गांव के ग्रामीणों ने डीएपी खाद न मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ किसानों का कहना है कि केंद्र के प्रभारी ने रातों-रात बिचौलियों को खाद बिक्री कर दी है। जिस कारण क्षेत्र का किसान दिनभर खाद लेने के लिए इधर-उधर भटकता रहता है। क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर खाद वितरण की उचित जांच कराकर क्षेत्रीय किसानों को डीएपी खाद अतिशीघ्र दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार वर्मा, शिवशंकर, रविकुमार, मिश्रीलाल, संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, शांति देवी, नत्थो देवी, मदनपाल, गंगा देवी, टिंकू, चंद्रकली, टिकना देवी, शहादत खान, हरप्रसाद, मनप्रीत सिंह, हरदेई, सूरज, महबूब खान, रामनाथ, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।