पीलीभीत : मुख्य चिकित्साधिकारी पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक डेंगू से प्रभावित कुल 07 मरीज पाये गये जिसमें से 05 मरीज स्वस्थ हो गये हैं, तथा 01 मरीज का इलाज किया जा रहा है, 01 मरीज की अब तक मृत्यु हुई है जनपद में डेगू के बचाव हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में डेंगू से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर डेंगू वार्ड का निर्माण किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय 10 बेड, अमरिया 05 बेड ,बरखेडा 05बेड, बिलसण्डा 05बेड, बीसलपुर 05 बेड, न्यूरिया 05 बेड, ललोरीखेडा 05 बेड, पूरनपुर 05 बेड तथा इसी क्रम में समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर डेंगू के साथ साथ कोविड-19 बार्ड बरखेडा,बिलसण्डा,माधोटाण्डा एवं जहानाबाद में भी वनाये गये हैं। उन्होने वताया कि डेगु के बचाव हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा नियमित कार्यवाही की जा रही है तथा विभागों के सहयोग से डेगूं से निपटने हेतु नियमित एण्टी लार्वा के छिडकाव के साथ साथ फागिंग का कार्य कराया जा रहा है स्वास्थ विभाग के पास डेगूं से बचाव हेतु लार्वीसाइड(टेमफाँस 50ई0सी0) 40 ली0,बेक्टिलाइड(बी0टी0आई0 पाउडर ) 100 किग्रा0, पाइरीथ्रम 02ः 76 ली0,मैलाभिमान 95ः टी0ई0सी0 108 ली0, कैरोसिन$पाइरीथ्रम मिक्सर 20ली0 है,जिसमें प्रयोग होने बाले उपकरण नैपसेक पम्प 08,हैण्ड कम्प्रेशन पम्प 08, फागिंग मशीन 05, स्टिरिप पम्प 31 हैं तथा संचारी रोगो(मलेरिया) के उपचार हेतु क्लोरोक्वीन 5750,प्राइमाक्वीन 2050,आर्टीसुनेट इन्जेक्शन 05, ए0सी0टी050-05,ए0सी0टी0 100-3,ए0सी0टी0150-12,ए0सी0टी0200-180,आर0डी0टी0किट 16000 इसके साथ साथ जनपद में संचारी रोगो विशेषकर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतू दिंनाक 07 सितम्बर 2021 से 16 सितम्बर तक जनपद में घर घर भ्रमण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सर्दी,जुकाम के साथ साथ बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर बुखार के रोगियों के उपचार हेतु पृथक से फीवर हेल्प डेस्क बनाया गया है तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो द्वारा प्रतिदिन डेंगू,मलेरिया के प्रति संवेदनशील ग्रामों को कार्य योजना के अनुसार चिन्हित कर स्वास्थमय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक 07 सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 द्वारा कुल 42 गांवो व 06 मुहल्लों में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दिनांक 09.09.2021 से 15.09.2021 तक कुल बुखार के रोगी 1442, डेंगू एन0एस0-1 की 209 जांच, पाए गए 08, मलेरिया की 900 जांच जिसमें 04 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ उन्होने बताया कि जनपद में कोविड-19 की तीसरी लहर की आंशका के दृष्टिगत प्रतिदिन आर0टी0पी0सी0आर0 एवं एण्टीजन जाँचे की जा रही हैं। मलेरिया विभाग की टीम द्वारा संचारी रोगों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को लार्वीसाइड छिडकाव हेतु टेमफास 50ई0सी0 दवा बी0टी0आई0पाउडर आदि उपलब्ध कराया गया है जिसका छिडकाव ग्राम प्रधानों द्वारा कराया जा रहा है।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा