पीलीभीत: :डीएम/एसपी पीलीभीत ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा जिला अस्पताल पीलीभीत स्थित महिला एवं बाल विकास योजना के अन्तर्गत सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरक्षण किया गया। द्वारा प्रभारी महिला चौकी को आवंटित सीयूजी फोन को तत्काल अटेंड करने, अभिलेखों को अद्याविधिक करने, परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगन्तुकों को बैठने के लिये समुचित व्यवस्था एवं महिला पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। महिलाओं एवं बालिकाओँ में आत्मविश्वास विकसित करने और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिये अनुकूल वातावरण बनाने एवं हिंसा या अपराध से पीड़ित महिलाओँ/बालिकाओँ की सहायता के लिये महिला सशक्तिकरण केन्द्र के रूप में सखी वन स्टॉप सेन्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस केन्द्र पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, जघन्य अपराध से पीडित अनाथ, बेसहारा, मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओँ/वालिकाओँ को केन्द्र से सम्पर्क करने पर सहायता प्रदान की जाती है। सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे एवं महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।