पीलीभीत: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मारक स्थल पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की

पीलीभीत: जनपद कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मारक स्थल पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की डीएम ने शहीद के परिजनों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान अधिकारियों ने स्मृति वाटिका में पौधारोपण भी किया। दो दशक पहले कारगिल युद्ध में पूरनपुर के शहीद सुरेंद्र सिंह लवाना वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद की याद में पीलीभीत हाईवे पर खमरिया पट्टी तिराहे पर शहीद सुरेंद्र सिंह लवाड़ा के नाम से अमृत वाटिका बनाई गई कारगिल विजय दिवस पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सहित सुरेंद्र सिंह लावणा के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने पाक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नायब तहसीलदार अनुराग सिंह और बीडीओ नीरज दुबे ने स्मृति वाटिका परिसर में रुद्राक्ष और पीपल आदि के पौधे रोपे और उन्हें पानी दिया। वाटिका में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद सभी अधिकारी शहीद सुरेंद्र सिंह लबाना के घर पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद के परिजनों से बात कर उनकी हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भी शहीद की पत्नी और बेटी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत