पीलीभीत : गुरू पर्व पर खुले पंडाल बीच सजाया गया दीवान पंजाब के संत बाबा बलकार सिंह द्वारा किए प्रवचन

हजारा (पीलीभीत)। हर साल की तरह इस बार भी कबीरगंज क्षेत्र के गुरुद्वारा सिंह सभा नानक फार्म नंबर 1 में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का पावन प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है।‌ दो जनवरी को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ का भोग पड़ा। इसके बाद खुले पंडाल में दीवान सजाया गया । जहां राणा साहिब समप्रदाया पंचगरईया पंजाब के महान संत बाबा बलकार सिंह जी द्वारा ढोल, हरमोनियम, बाजा के साथ गुरुओं के इतिहास का वखान कर संगत को निहाल किया । इस मौके पर जनता फार्म, अखंड फार्म, शांतिनगर, गांधीनगर बालपुर आदि इलाके की संगत ने पहुंचकर भाग लिया। सबसे पहले गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका और प्रवचन सुने ।‌ गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी बाबा सतपाल सिंह ने अरदास करायी । फिर गुरु का अटूट लंगर चलता रहा । पर्व को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी जसपाल सिंह जटाना, कुलविंदर सिंह चीना, सुखविंदर सिंह गिल, लखविंदर सिंह पप्पू, त्रिलोक सिंह, करनैल सिंह, रविंद्र सिंह गिल, तरसेम सिंह, बोग सिंह, प्रदीप सिंह, कश्मीर सिंह, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह आदि लोग शामिल रहे ।