पीलीभीत: मंडलायुक्त ने लाइन से पीड़ितों की जानी समस्याएं

पूरनपुर।तहसील सभागार में चल रहे समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त पहुंच गई।इसको लेकर अधिकारियों में खलबली मच गई।जानकारी पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर गए।कतार बद्ध होकर सभी की समस्याएं सुनी गई।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।कुछ देर तक नाम मात्र के ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।इस दौरान तहसील सभागार में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडल आयुक्त बरेली शैल कुमारी पहुंच गई।इसकी जानकारी लगने पर हडकंप मच गया।सूचना पर फरियादियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।मंडलायुक्त ने बारी बारी से कतारे लगवाकर एक एक कर सभी की समस्याएं सुनी।कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।उन्होंने रजिस्टरों को चेक किए।उनके जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।इस दौरान पुलिस क्षेत्रधिकारी बिरेंद्र विक्रम सिंह,उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,कोतवाल अशोक पाल,तहसीलदार ध्रुव नारायण सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।