पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 के मध्य मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के आयोजनार्थ एवं शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत वाहनों के सुरक्षित एवं नियंत्रित संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन में गोमती सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले प्रत्येक ट्रैक्टर ट्रॉली में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाया जाए साथ ही ट्रकों से गन्ने की ओवरलोडिंग तथा ओवेलाइट गन्ने का परिवहन बिल्कुल ना होने दें। उन्होंने निर्देश दिया कि चीनी मिल के गेट गेट से आधा किलोमीटर पहले ट्रक की ऊंचाई संबंधित बैरियर स्थापित करा दिए जाएं, जिससे ओवर हाइट गन्ने का परिवहन स्वता ही बंद हो जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि चालकों की कार्यशाला आयोजित करके वाहनों में बैक लाइट साइड लाइट चालू हालत में रखते हुए ही वाहन संचालित करने को प्रेरित करें कोहरे के मौसम में बैकलाइट डिपर इत्यादि अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।