पीलीभीत : रामलीला मेले का आयोजन जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

नगर के ऐतिहासिक श्री रामलीला मेले का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है।लीला मंचन से पहले मंगलवार को नगर में विशाल शिव बारात निकाली गई। तहसील परिसर से कलाकारों को तिलक बंदना कर शिव बारात को रवाना किया गया।यह शिव बारात तहसील परिसर से चल कर नगर के विभिन्न चौराहों व गलियों से होकर पुनःआयोजन स्थल पर पहुंची।जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।डीजे की धुन पर युवा शिब बारात में थिरकते नजर आए।बारात में बाल कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।बाल कलाकारों के द्वारा निकाली गई झांकियों को देखकर नगर वासियों ने कलाकारों की जमकर सराहना की।शिब बारात में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।28 सितंबर से 23 अक्टूबर तक रामलीला मेले का भव्य आयोजन चलेगा।मेले में दूरदराज से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया।मनोरंजन के लिए मेले में कई प्रकार के खेल तमाशे आदि लगाए हैं।जिसका बच्चे खूब लुफ्त उठा रहे हैं।शिव बारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह,उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,मेला कंट्रोलर ध्रुव नारायण यादव, विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित, माजसेवी संदीप खंडेलवाल,दुष्यंत शुक्ला,कोतवाल अशोक कुमार पाल शैलेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।