पूरनपुर/पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक आवश्यक मीटिंग जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने की तथा संचालन जिला प्रभारी दिनेश कुमार ने किया।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि 5 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनपद पीलीभीत के किसानों की प्रमुख समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। जनपद के गन्ना किसानों का सबसे ज्यादा बकाया गन्ना मूल्य बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड बरखेड़ा व बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड मकसूदापुर पर बकाया गन्ना मूल्य है।इन दोनों चीनी मिलों के शेतर के गन्ना किसान भारी आर्थिक नुकसान झेल रहें हैं।बजाज की चीनी मिलें गन्ना एक्ट का अनुपालन नही कर रही है जिससे गन्ना किसान कर्ज में डूब रहा है।दूसरी तरफ जनपद में अवैध खनन जोरों पर हैं इस मुद्दे को भी जोरदार ढंग से उठाया जाएगा तथा जनपद में चकबंदी विभाग किसानों का उत्पीड़न करने से बाज नही आ रहा है।जनपद पीलीभीत में बहुत से राजस्व ग्रामों में चकबंदी के कार्य अधूरे हैं चकबंदी विभाग जानबूझकर मामलों को अटकाने का काम किया जा रहा है।जिससे किसान परेशान है।चकबंदी विभाग किसानों का उत्पीड़न जम कर कर रहा है।इन सब समस्याओं को लेकर गन्ना कार्यालय डाली बाग,चकबंदी आयुक्त कार्यालय जवाहर भवन, तथा खनन निदेशालय सिकंदराबाद चौराहा कृषि भवन के पास घेराव होगा। किसानों का शोषण व उत्पीड़न किसी भी दशा में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बर्दास्त नही करेगी। इन सब जटिल समस्याओं को लेकर किसान भारी संख्या में जनपद पीलीभीत से 4 मई शाम को 5 बजे एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से लखनऊ के लिए रवाना होंगें।जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने किसानों से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की है ताकि पीड़ित किसानों की आवाज को जोरदार ढंग से उठाया जा सके।
पंचायत में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला प्रभारी दिनेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष पूरनपुर पवन कुमार वर्मा, रामकृपाल, ओमप्रकाश, बूटा सिंह, नवजोत सिंह, ऋषिपाल वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
पीलीभीत: जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने किसानों से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की
