पीलीभीत : जिलाधिकारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति बैठक हुई सम्पन्न।

पीलीभीत बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बिंदुवार प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलाधिकारी को विभागीय प्रगति से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई, पोषण ट्रेकर पर लाभार्थियों के वजन, गृह भ्रमण राशन की फीडिंग की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा गुणवत्तापरक फीडिंग पर जोर दिया गया।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी माह अप्रैल 2025 से विभाग के अन्तर्गत अनुपूरक पूष्टाहार वितरण प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अब लाभार्थियों का केन्द्र पर कार्यकत्री पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से चेहरा प्रमाणीकरण व ई केवाईसी का कार्य करेगी जिसके बाद प्रति माह लाभार्थी को चेहरा प्रमाणीकरण कराने के बाद अनुपूरक पुष्टाहार प्राप्त कराया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों की निगरानी में अनुपूरक पुष्टाहार एवं जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों के माध्यम से फोर्टीफाईड चावल वितरण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डॉ नीता पोषण पुनर्वास केंद्र प्रभारी ,डीएमएम, सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य सेविकाएं जिला समन्वयक व ब्लॉक समन्वयक मौजूद रहे।

Leave a Comment