पीलीभीत: जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गांधी प्रेक्षागृह पर मीटिंग का आयोजन किया गया

पीलीभीत: आयोजित बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 13 व 15 अप्रैल 2021 को समस्त विकासखण्डों में नामाकंन की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। इससे पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। नामाकंन प्रक्रिया के दौरान मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नामांकन स्थल से 200 मी0 की परिधि में कोई भी वाहन प्रवेश नही दिया जायेगा और साथ ही साथ उपरोक्त सीमा के अन्तर्गत सभी प्रकार की दुकानें बन्द रहेगी। प्रवेश द्वार पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेगें, जिनकी पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि परिसर के अन्दर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 के अनुपालन के साथ वन प्लस वन अर्थात एक प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाये, प्रत्येक नामाकंन स्थल पर दो स्थाई मजिस्ट्रेट नामित किये गये है जो परिसर में उपस्थित रहकर सुव्यवस्था व कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें। उपस्थित समस्त अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुये निष्पक्ष और अनुशासन के साथ कार्य करते हुये नामाकंन प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वैरिकैटिंग पर ही जांच की जायेगी तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष प्रत्याशियों को आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात नामांकन स्थल ललौरीखेड़ा व अमरिया की वैरिकैटिंग व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नेशनल हाइवे के ब्लाक साइड की ओर के भाग को वैरिकैटिंग कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि आस पास की दुकाने बन्द कराते हुये वैरिकैटिंग इस प्रकार से लगाई जाये कि दूसरी ओर जो आने जाने हेतु हाइवे खुला रहेगा उस ओर से भी कोई व्यक्ति परिसर में प्रवेश न करने पाये। परिसर में प्रवेश हेतु एक ही द्वार सुनिश्चित किया जाये अन्य द्वार बन्द कर दिये जाये। प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की जाये तथा साथ ही साथ वहां पर एक व्यक्ति उपस्थित रहेगा जो आने वाले प्रत्याशियों को उनकी पंचायत से सम्बन्धित खिड़की नम्बर के सम्बन्ध में अवगत करायेगा। वैरिकैटिंग पर भी प्लैक्सबोर्ड लगा दिया जाये जिसमें स्थापित विण्डो का क्रमांक व सम्बन्धित पंचायतों का उल्लेख किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 श्री पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त आर0ओ0 सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा