पीलीभीत : ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक ऋण उपलब्ध कराते हुए विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के साथ-साथ समस्त महिला समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज का कार्य किया जाना है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के 6 माह व्यतीत होने के उपरांत भी परियोजना निदेशक द्वारा जनपद में समूहों का बैंक क्रेडिट लिंकेज के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष 10% की प्रगति की गई है जिसके कारण योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, स्पष्टीकरण जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि कारण स्पष्ट करे कि किन परिस्थितियों के कारण योजना में 6 माह व्यतीत होने के बाद भी लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 10% की प्रगति लाई गई।
डीएफओ टाइगर रिजर्व का स्पष्टीकरण नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगे ग्रामों में हाथियों द्वारा नुकसान की गई गन्ना व धान की फसल का मुआवजा न उपलब्ध कराने के संबंध के जारी किया गया है। विगत 1 माह में नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगे सर तहसील के ग्राम कुँआखेड़ा, शाहादतगंज,कंजाहरैया, चौड़ाखेड़ा, पंड़री, खरगापुर, बिठोराखुर्द, मरौरी सहराई, बवैहा तथा तहसील कलीनगर के पिपरिया संतोष, डगा (टांडा सूरत), मल्लपुर खजुरिया मथना जपती आदि ग्रामों में खड़ी गन्ना व धान की फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुँचाया गया है। किसानों की नष्ट हुई फसल का वन विभाग के शासनादेश के अनुसार फसल का मुआवजा किसानों को उपलब्ध कराएं जाने का प्रवाधान है इस संबंध में कोई ठोस व प्रभावी कार्यवाही ना किए जाने के कारण स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कंजा हरैया के माला कॉलोनी में वन्यजीव संघर्ष विराम गोष्टी के दौरान ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों द्वारा इस संबंध में शिकायत करते हुए रोष व्यक्त किया गया और साथ ही साथ अन्य गोष्ठियों में भी किसानों द्वारा मुआवजे संबंधी कार्यवाही ना किए जाने की शिकायत की गई। इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है और साथ ही साथ निर्देशित किया गया है कि पीड़ित किसानों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने की तत्काल कार्यवाही की जाए और नेपाल से आए हाथियों को सीमा से बाहर करने की उचित कार्यवाही की जाए।
संवादाता रामगोपाल कुशवाहा