पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर नियमित तैयारियों की समीक्षा करने के दिए आदेश ।

पीलीभीत : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेटों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनाव कार्यों हेतु प्रदान किये उत्तरदायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करें। उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ नियमित तैयारियों की समीक्षा करें और जो जोनल अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं उनको तत्काल अपनी अधीनस्थ के माध्यम से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि पुनः अपने सेक्टर के सभी बूथों का निरीक्षण करते हुये, मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शौचालय, प्रकाश, फर्नीचरन, पेयजल, रैम्प सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की जांच कर लें और यदि कहीं बूथ पर कोई समस्या है तो तत्काल अवगत करायें जिससे मतदान से पूर्ण ठीक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने बूथों की मैपिंग व्यवस्था सही ढ़ंग से अवश्य करा लें जिससे मतदान के दिन कोई समस्या आने पर तत्काल बूथ पर पहुंचा जा सके। मैपिंग में लैण्डमार्क के साथ साथ आने जाने का समय व दूरी को भी अंकित कर लें।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक बूथों पर भ्रमणशील रहना होता है। इस दृष्टि से सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के साथ बैठक कर नियमित समस्त बूथों के सम्बन्ध में जानकारी ले लें।
बैठक में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।