पीलीभीत : क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवेंद्र कुमार निवासी ग्राम पंडरी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार हरीराम कांट्रेक्टर निवासी ग्राम अण्डरायन पोस्ट अमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर मुस्तकिल में 180 मीटर नाला निर्माण कराया गया शिकायतकर्ता के अनुसार नाले को मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया आपको बताते चलें कि नाला निर्माण में प्रथम श्रेणी की ईंट का प्रयोग किया जाना था लेकिन कॉन्ट्रेक्टर ने दोयम ईंट का प्रयोग किया तथा घटिया सीमेंट व नहर के रेत का प्रयोग कर नाले का निर्माण कराया गया जो कि मानक के विपरीत है कांट्रेक्टर द्वारा सरकारी कार्य में घटिया सामग्री लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया शिकायतकर्ता के अनुसार निर्माणाधीन नाला कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से कांट्रैक्टर द्वारा निर्माण कार्य की जांच कराकर कांट्रैक्टर पर कठोर कार्यवाही करने की अपील की है जिसके अनुसार जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सी डी ओ मरौरी को नाले के निर्माण की सही जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं अब देखना ये है कि सीडीओ मरौरी के द्वारा जांच में क्या पाया जाता है ।