पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा मानसून सत्र के दृष्टिगत अध्यक्षा नगर पालिका परिषद पीलीभीत से अनुरोध किया गया है कि नगर क्षेत्र स्थित पालिका की ऐसी सड़कों को चिन्हित कर सूची तैयार करा लें, जिन सड़कों पर अधिक वर्षा होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे उक्त सड़कों पर ससमय समस्त कार्य कराये जा सकें तथा वर्षा ऋतु के दौरान वर्षा के पानी का भराव न हो। यह कार्य नालों की सफाई या सड़कों/नालों की मरम्मत अथवा पुनः सड़कों/नालों का निर्माण सम्बन्धी हो सकता है। परन्तु जिलाधिकारी को अभी तक वर्षा मानसून के दृष्टिगत नगर में संतोषजनक स्थिति नही मिली है तथा अप्रैल माह समाप्त हो चुका है। एवं मानसून सत्र प्रारम्भ होने वाला है। सड़कों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी से साझा किया जाये तथा यदि उक्त सड़कों के सुधार किये जाने की आवश्यकता प्रतीत होती है तो तत्काल उक्त के सम्बन्ध में आख्या/सूचना जिलाधिकारी को प्रेषित की जाये, जिससे समय से कार्य कराया जा सके।