पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ग्राम पंचायत कबूलपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत 54 लाख गबन की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति का किया गठन

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्रार्थीगण निवासी ग्राम पंचायत कबूलपुर विकासखण्ड बरखेडा का शिकायती प्रार्थना पत्र शपथ पत्रों के साथ प्राप्त हुआ है, जिसमें मनरेगा योजनान्तर्गत सोशल आडिट टीम की जांच में 54 लाख रूपये गबन की शिकायत की गई है। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुये उक्त प्रकरण की जॉच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में उक्त शिकायती प्रकरण की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हुये सुस्पष्ट जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु समिति को निर्देशित किया गया है। गठित समिति में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा), अन्वेषक तकनीकी जिला ग्राम्य विकास अधिकरण को सदस्य नामित किये गये हैं। उपरोक्त समिति के सदस्यों से मुख्य विकास अधिकारी अपेक्षा की गई है कि सोशल आडिट के कार्यवृत्त में वर्णित कार्यों की मौके पर स्थलीय/तकनीकी जॉच करते हुये जॉच आख्या अपनी सुस्पष्ट निष्कर्षात्मक आख्या के साथ एक सप्ताह के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रभारी जिला सोशल आडिट समन्वयक जॉच के समय सोशल आडिट टीम के समस्त सदस्यों के साथ मौके पर उपस्थित रहेगी।