पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कलेक्टेट परिसर में स्थिति कोविड हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य स्थित कार्यालयों की स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में आने वाले समस्त फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुये उनका डाटा नोट किया जाये और यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक आता है तो तत्काल इसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायें और इसके साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न घूमते पाया जाय तथा निर्देशित किया गया कि परिसर में आने वाले समस्त व्यक्तियों के हाथों को नियमित सैनेटाइज कराया जाये।
इसके इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेट परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह को पराग डेयरी बन्द पाये जाने पर उसे तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये और इसके साथ ही साथ आपदा स्टोर रूम में उपलब्ध सामग्री की सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जो सामग्री की आवश्यकता हो उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कलेक्टेट परिसर में जिला पंचायत कार्यालय के पास खाली भूमि को जिला उद्यान अधिकारी डीएफओ सामाजिक वानिकी को साफ सफाई कराकर सौन्र्दीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला पंचायत कार्यालय के पुलिस लाइन की तरफ के मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने व साफ सफाई कराकर शाम तक सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेट परिसर के समस्त स्टाफ व पटल सहायकों के साथ बैठक सम्पन्न करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी पटल सहायक सुनिश्चित करे कि कोई भी पत्रावली तीन दिवस से अधिक लम्बित न रहे और शासन की मंशा के अनुरूप समस्त कार्यों का सम्पादित करते हुये आम जनमानस का योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, नगर मजिस्टेट श्री अरूण कुमार सिंह व कलेक्ट्रेट परिसर का स्टाफ मौजूद रहा ।
रिपोर्ट- रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत मो0 9758763005