पीलीभीत: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01.01.2023 का किया गया शुभारम्भ।

पीलीभीत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01.01.2023 कार्यक्रम का शुभारम्भ राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर हेल्प लाइन ऐप के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये उपस्थित छात्राओं, अध्यापक को एन.वी.एस.पी. व वी.एच.ए. पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी की दी गई। वोटर हेल्प लाइन ऐप को डाउनलोड करने के उपरान्त नई वोटर आईडी बनाने, संशोधित करने सहित प्रारूप-6, प्रारूप-6ख, प्रारूप-7 व प्रारूप-8 घर बैठे ऐप के माध्यम से भर सकते हैं।
उन्होंने मतदान के महत्व के सम्बन्ध में सम्बोधित करते हुये कहा कि अपने समाज, देश एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आज से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है और विशेष अभियान माह नवम्बर की आज और 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर 2022 की तिथियों में कार्यक्रम आयोजन कर नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
इन तिथियों में विशेष अभियान के तहत 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं को जोड़ने के साथ साथ नये महिला मतदाताओं को जोड़ने, विभिन्न प्रकार के वोटर आईडी में संशोधन करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों अपने आसपास के लोगों को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका वोटर आईडी कार्ड नही बना है उनका वोटर आईडी कार्ड बनने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/अपर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, महाविद्यालय प्राचार्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।