पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की राज्य इकाई द्वारा घोषित आठ अगस्त से आरम्भ होने वाले रक्तदान सप्ताह जन आंदोलन बनाए जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में देर शाम सम्पन्न हुई। उन्होंने विभिन्न संगठनों तथा विभागीय कर्मियों से जन आन्दोलन के रूप में रक्तदान करने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्तदान सप्ताह के संबंध में गांधी सभागार में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लोग हाल ही में कोरोना जैसी महामारी से लड चुके हैं। ऐसे में अगर रक्तदान से हम किसी की जान बचा सके तो इससे अधिक क्या पुण्य होगा।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में स्थित रक्त कोष में उपलब्ध सुविधाओं तथा रक्त रखने की व्यवस्था के सम्बन्ध में रक्त कोष प्रभारी से जानकारी ली। रक्तकोष प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के रक्त कोष में 500 यूनिट रक्त रखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने जीवन रेखा ब्लड बैंक तथा सुमन ब्लड बैंक की भी रक्त रखे जाने की क्षमता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हमारे रक्त कोष में रक्त सरप्लस हो जाएगा तो उसे बरेली तथा आसपास के जिले के अस्पतालों में भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान सप्ताह को मेगा रक्तदान में परिवर्तित करने के लिए इसका अधिकाधिक प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय और संस्था सर्वाधिक रक्तदान करेगी, उसे 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि यह लोग अपने राजस्व कर्मचारियों और अपने परिचितों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।ं जिलाधिकारी ने शहर के स्कूलों पर फोकस किए जाने की आवश्यकता जताई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी सभासदों से बैठक कर कम से कम 5 व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शिक्षकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे।ं इसके अलावा जिला कारागार में बंदियो,ं खिलाड़ियों, होमगार्ड तथा पुलिसकर्मियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वो खिलाडियों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों से रक्तदान के संबंध में वार्ता करें।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश, पुष्प इंस्टीटयूट के निदेशक डॉ.एसपीएस संधू, बेनहर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.पीएस सैहमी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ.पीयूष अग्रवाल, रेडक्रास सोसायटी के अवैतनिक सचिव कलीम अतहर खां, रक्तदान सप्ताह के प्रभारी आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री, हर्षल सिंह, रमाकांत शर्मा, साकेत सक्सेना, शिवदत्त पांडेय, सुखवीर सिंह भदौरिया, विजय जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, अमित शर्मा, सूरज बग्गा मौजूद रहे।
मंडल संवादाता रामगोपाल कुशवाहा