पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर एनसीओआरडी की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनपद स्तर एनसीओआरडी की जिला स्तरीय बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नशीले पदार्थो की तस्करी, अफीम या भांग की खेती पर निगरानी, मार्गों पर चेंकिंग अभियान, स्कूलों एवं काॅलेजो में माध्यम से जन जागरूकता, वैकल्पिक विकास कार्यों, नशीली दवाओं का पता लगाने के लिए उपकरणों, नशा मुक्ति केन्द्र सहित आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा जनपद नेपाल बार्डर एरिया जनपद है, इसलिए हमें बार्डर एरिया से आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखनी पडेगी। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाये, तथा स्थानीय लोगों को पुलिस का एजेन्ट बनाया जाये जिससे मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। बार्डर से लगे गांवों की निगरानी करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही साथ समय पर अन्तर्राष्ट्रीय/राज्य मार्गो पर चयनित स्थानों/ढाबो/होटलो की चेकिंग की जाये। कच्ची शराब के प्रति अभियान चलाकर रोक लगाई जाये, चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाये। विद्यालयों एवं कालेजों के माध्यम से मादक पदार्थो के सेवन के विरूद्व जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ सिटी, आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।