पीलीभीत : जनपद न्यायाधीश श्री नीलकंठ सहाय, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 न्यायाधीश द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल, कैदियों के बैरक, किशोर बैरक, पाकशाला व कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन के सम्बन्ध में जायजा लिया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाआों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा अस्पताल में नियमित सेनेटाइजिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। बैरक का निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत की गई और कैदियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये तथा जिन बन्दियों में पेशी लगनी है उनकी तिथि सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा भोजनालय निरीक्षण के दौरान तैयार किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को पोषाहार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा जेल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश, जेल अधीक्षक श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व जेलर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत