पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी



पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) को निर्देशित किया गया कि सभी नगर निकायों में भूमि की उपलब्धता व वर्तमान स्थिति के बारे में सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध अशिसासी अधिकारी पीलीभीत द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त निकायों में भूमि प्राप्त हो गई और शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। बैठक में ईवेस्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान संचालित किया जाये और खराब इलैक्टानिक सामान हेतु अलग से स्थल चिहिन्त कर बाक्स लगाए जाये। आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित संस्था को जारी की गई नोटिस के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को वाहनों की प्रदूषण जांच बढ़ाने के निर्देश दिये तथा ईओ नगर पालिका को नगर में खाली भूमि का चिन्हिकंन कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत