पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट में नामाकंन कक्षों व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा।

पीलीभीत: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आज से नाम नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलैक्टेट परिसर में नामाकंन कक्षों एवं सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पार्टियों के नामांकन हेतु स्थापित किये गये कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
नामांकन हेतु विधानसभा 127-पीलीभीत हेतु न्यायालय कक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट(न्यायिक) कलेक्ट्रेट, 128-बरखेडा हेतु न्यायालय कक्ष उप जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट पीलीभीत, 129 पूरनपुर हेतु न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट एवं 130 बीसलपुर हेतु सभागार जिला पंचायत पीलीभीत कलेक्ट्रेट के कक्षों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान निर्देशित किया गया कि नामाकंन प्रक्रिया के दौरान मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नामांकन स्थल से 200 मी0 की परिधि में कोई भी वाहन को प्रवेश न दिया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर तैनात फोर्स की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि परिसर के अन्दर कोविड प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, सीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।