पीलीभीत : दिनांक 27.12.2022 को जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह द्वारा देवीपुरा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर 560 पशु पाये गए, जिसमें गाय 126 व सांड 434 प्रतिदिन 30कुन्तल गन्ने की पत्तियों को हरे चारे के रूप मे उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चोकर 02 कुन्तल स्टॉक पाया गया एवं भूसा लगभग 20 कुन्तल स्टॉक में पाया गया। निरीक्षण के दौरान भूसा का स्टॉक बढ़ने के निर्देश दिये गये। इस दौरान 07 पशु बीमार पाये गए जो दुर्घटना में घायल हुए थे जिनको नगरपालिका द्वारा भेजा गया था जो अब ठीक हो रहे है जिनका इलाज पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है। सभी पशुआंे के लिए सर्दी से बचाने हेतु तिरपाल लगाया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था ठीकठाक पाई गई, इस दौरान सबमर्सिबल पम्प, चारा मशीन क्रियाशील पाई गई। गौवंशो के इलाज के प्रतिदिन पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे। गौवंशो की देखभाल हेतु, साफ सफाई व चारा डालने हेतु नगरपालिका से 06 व 02 जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत से 05 श्रमिक कार्यरत पाये गये। निरीक्षण के दौरान गौशाला का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।