पीलीभीत : जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह नवम्बर 2021 में उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 20.11.2021 से दिनांक 30.11.2021 तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा। कतिपय कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं प्राप्त न कर सकने वाले लाभार्थी दिनांक 30.11.2021 को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को 20 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड गेहूं, 15 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड चावल तथा पात्रगृहस्थी राशनकार्डधारक 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट गेहूं व 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट चावल दिया जायेगा। गेहूं रू0 2 कि0ग्रा0 व चावल रू0 3 कि0ग्रा0 की दर से दिया जायेगा। वितरण दिवसो में उचित दर की दुकानें प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक खुली रहेगी।