पीलीभीत: दिव्यांगजन कल्याणार्थ हेतु संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण के रूप में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, वॉकिंग स्टिक, नेत्रहीन छडी, एवं श्रवण यंत्र पात्र दिव्यांगजनों का विकास खण्ड पूरनपुर में वितरण किया जायेगा। उक्त के क्रम में विकासखण्ड पूरनपुर में मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान जी के द्वारा दिनांक 26.11.2021 को समय 12ः00 बजे स्थान गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये जाने हेतु कैम्प आयोजित किया जायेगा। वितरण शिविर में में पूर्व से चिन्हांकित दिव्यांगजनों को 80 ट्राईसाकिल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उक्त प्राप्त आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखण्ड पूरनपुर में शिविर के सफल आयोजन हेतु कोविड-19 से बचाव की निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुये निम्नलिखित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को निर्देशित किया गया है कि समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था टै्रफिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी दिनांक 26.11.2021 को गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर पर वितरण समारोह के दौरान चिकित्सीय टीम मय एम्बुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर द्वारा अपने स्तर से प्रचार प्रसार कराते हुये अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को आयोजन स्थल पर उपकरण प्राप्त करने हेतु भिजवायें। समन्वयक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पीलीभीत को निर्देशित किया जाता है कि गन्ना कृषक महाविद्यालय में में टेन्ट, साउण्ड एवं पण्डाल व्यवस्था सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पूरनपुर को निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थल पर साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट, अलावा एवं जल व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाचार्य गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण के समारोह हेतु गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।