पीलीभीत : विधायक बरखेडा द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण हेतु वितरित किये गये स्मार्टफोन।

पीलीभीत : शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र पीलीभीत द्वारा विश्वकर्मा, ओडीओपी टूलकिट योजना सहित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं के अन्तर्गत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु विकासखण्ड बरखेडा के सभागार स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक बरखेडा स्वामी प्रवक्तानन्द जी की गरिमामयी उपस्थित में विश्वकर्मा, ओडीओपी टूलकिट योजना के अन्तर्गत लगभग 40 से अधिक लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान विधायक जी द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के छोटे से छोटा कारीगार अपनी उत्पादित सामाग्री को ई-मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पाद को बेच सकते है। उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा कहा कि आप सभी लोगों स्मार्टफोन का सद्पयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के भी कारीगर नई नई तकनीकी स्मार्टफोन के माध्यम से सीख सकते हैं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख, श्रीमती प्रीति त्यागी सहायक संख्यकी अधिकारी, शिवराम प्रसाद सहायक प्रबन्धक उद्योग, खण्ड विकास अधिकारी बरखेडा सहित अन्य उपस्थित रहे।