पीलीभीत :क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

पीलीभीत /पूरनपुर।गुरुवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने बैठक में भागीदारी निभाई। बैठक में कई विकास कार्यो व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधानों ने भी बैठक में मौजूद अधिकारियों के समक्ष्य अपनी शिकायतों को रखा।इस दौरान 164 ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया।बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय खान ने नगर ऐवके नई बस्ती विद्यालय की समस्या को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए शिक्षकों की तैनाती की मांग की। उन्होंने बताया कि 440 छात्रों में मात्र दो ही शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं।जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।कृषि विभाग के अलावा बिजली विभाग आंगनवाड़ी सहित कई समस्याओं पर चर्चा की गई।क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखी।इस पर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया।बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।इस दौरान यहां पर मुख्य रुप से खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार,सीडीपीओ नीरज मिश्रा, एसडीओ बिजली प्रवीण कुमार कनौजिया,एडीओ पंचायत अजय देवल,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू,प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, बरखेड़ा विधायक प्रतिनिधि मिलाप सिंह,मोहम्मद मियां छोटे,पोथीराम कुशवाहा,कृपाशंकर, सीपी सक्सेना, फूल बाबू ,लालाराम कुशवाहा, रामजीवन सरकार, अर्जुन मंडल, अजय वैद्य
वैभव सिंह, रामप्रताप सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के अलावा सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिसमें कई विकास कार्यों पर चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।