पीलीभीत: वन विभाग ड्यूटी से अनुपस्थित होने पर प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत द्वारा नोटिस के माध्यम से छत्रपाल को किया गया निर्देशित।

पीलीभीत: श्री छत्रपाल ट्रैक्टर क्लीनर निवासी ग्राम पकडिया ता0 पोस्ट दियोरिया कलां, तहसील बीसलपुर, पीलीभीत को कार्यालय के पत्र दिनांक 23.11.2019 के द्वारा दियोरिया रेंज से प्रधान कार्यालय में सम्बद्वीकरण किया गया था। श्री छत्रपाल ट्रैक्टर क्लीनर ने दिनांक 05.12.2019 को अपनी आमद सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करके अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो गये। कार्यालय के पत्र दिनांक 21.12.2019, 05.02.2020, 15.04.2020, 08.05.2020, 04.06.2020 के द्वारा इनके घर के पते पर कई पत्र लिये गये, परन्तु यह ड्यूटी पर अपनी उपस्थित नही हुए।
प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत द्वारा नोटिस के माध्यम से छत्रपाल को निर्देशित किया जाता है कि आप पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के अन्दर प्रधान कार्यालय पीलीभीत टाइगर रिजर्व में उपस्थित हो, यदि आप निर्धारित समय सीमा के अन्दर अपने कार्य स्थल पर उपस्थित नही होते है तो यह माना जायेगा कि श्री छत्रपाल को राजकीय सेवाओं की आवश्यकता नही है और बाध्य होकर सेवा से पृथक कर दिया जायेगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगें।

रिपोर्ट :फूल चंद राठौर पीलीभीत