पीलीभीत : पिता की विरासत संभाल लेंगे ध्रुव चौधरी।

पीलीभीत: 129 विधानसभा पूरनपुर में पूर्व विधायक सुखलाल के पुत्र ध्रुव चौधरी ने क्षेत्र मैं नुक्कड़ सभाएं की केशवपुर जितौरिया सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया इस दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से ग्रामीणों को रूबरू करवाया क्षेत्र में गांव के लोग ने ध्रुव चौधरी को बहुत सम्मान दे रहे हैं 129 विधानसभा पूरनपुर समाजवादी पार्टी से संभावित प्रत्याशी ध्रुव चौधरी ने बीजेपी की गलत नीतियों जनता को अवगत कराते हुए जनता के बीच में जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा सपा सरकार में किए गए जनहितकारी बावत बताया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जो तीन घोषणा की है प्रदेश में सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी इसमें 2200 रुपए प्रति महीना उपभोक्ताओं का की बचत होगी 10लाख नौकरी 1500 प्रतिमा विधवा पेंशन एक करोड़ महिलाओं को देंगे इसके बारे में विस्तार से बताया चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार बनाने की सभी से अपील की है इस मौके पर बृजेश भारती धनपाल कुशवाहा नंदराम वर्मा शिवदयाल वर्मा राधा कृष्ण वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा हरी प्रसाद वर्मा रामबहादुर भारती सुधीर भारती हरिओम प्रजापति रजत मिश्रा वेद प्रकाश वर्मा सुंदरलाल श्रीवास्तव अवनीश बर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।