पीलीभीत: पैराई सत्र शुरु कराने के लिए चौथे दिन जा रही धरना

पूरनपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का चीनी मिल गेट पर चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।हालांकि अधिकारियों ने काफी समझाने का प्रयास भी किया था। उसके बावजूद भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि जब तक चीनी मिल चालू नहीं होगी तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
पूरनपुर चीनी मिल न चलने से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश शासन का सख्त निर्देश था कि उत्तर प्रदेश की सभी चीनी मिलें हर हाल में 15 नवम्बर तक चल जाये।।लेकिन पूरा नवंबर वीतने जा रहा है।मात्र दो ही दिन बचे हैं। उसके बावजूद अभी तक पूरनपुर सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू नहीं हो सका है।चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू कराए जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में चार दिन पहले चीनी मिल गेट पर अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन शुरु किया था।किसानों का चौथे दिन मंगलवार को भी पेराई सत्र शुरू कराए जाने के लिए धरना प्रदर्शन जारी रहा।विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका कहना है कि पेराई सत्र शुरू न होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।चीनी मिल न चलने से गेहूं की बुवाई भी प्रभावित हो रही है।जबकि अन्य चीनी मिलों का पैराई सत्र शुरू कर दिया गया है।किसानों का कहना है कि जब तक चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू नहीं होगा।तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के चौथे दिन जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह तहसील अध्यक्ष कुलवंत सिंह सोनी, रामगोपाल, प्रेमशंकर,ओमकार सिंह,तरसेम सिंह,सुरेंदपाल शर्मा, धनीराम वर्मा,बालक राम,गोधनलाल,गोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।