पीलीभीत : क्षेत्र पूरनपुर मैं मनरेगा के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे विकास कार्य डीएम पीलीभीत सूचना विभाग 28 अगस्त 2020 जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभा सागर मैं संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एपीओ श्री मनोज कुमार श्री अनवर मलिक ब श्री शुभम सक्सेना के कार्यों क्षेत्र में परिवर्तन करने हेतु डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि आज समस्त एपीओ अपने नए क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने समस्त एपीओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किए जाएंगे किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार की शिकायत सही न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही साथ सभी अभियुक्त यह सुनिश्चित करें कि समस्त ग्राम पंचायतों मैं निमित्त कार्य संपन्न कराए जाएंगे और 3 दिन पूर्व एक कार्यों की सूची तैयार कर ली जाए उन्होंने समझते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन समुदायिक शौचालय व पंचायत घर कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट ना उत्पन्न हो और प्राथमिकता के आधार पर आईडी जनरेट की जाए आयोजित बैठक में जिला अधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग कृषि विभाग उद्यान विभाग रेशम विभाग सिंचाई विभाग सामाजिक बनिकी सहित समस्त विभागों में मनरेगा द्वारा कार्य कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा किए गए कार्य को अनुरूप सरजीत मानव दिवस के अनुसार नियमित कार्य कराना सुनिश्चित करें इसी दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देश किया गया कि अगले सप्ताह तक मनरेगा के तहत कराए जा रहे विभागीय कार्यों को स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मध्य खोटो सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवासन मिश्र अपर जिला अधिकारी डिगा श्री अतुल सिंगर पर जिला अधिकारी न्यायिक श्री देवेंद्र प्रताप मिश्र जिला विकास अधिकारी श्री योगेंद्र पाठक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता जिला जल निगम ईओ नगर पालिका श्रीमती निशा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे