पीलीभीत आज दिनांक 04.03.2021 को राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीम में महिला सशक्तीकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा बालिकाओं को डायल 112, स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 व 102, महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शिविर लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, विधवा पेंशन योजना सहित आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान महाविद्यालय की प्रधानाचार्या, सीओ सिटी, महिला थाना की कप्तान व महिला कल्याण विभाग से जयश्री सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत