पीलीभीत पूरनपुर।
ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार बिजली ना मिलने से किसान ग्रामीण परेशान हैं। इसको लेकर कई बार किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की थी। लेकिन उसके बावजूद भी संज्ञान न लेने से नाराज किसानों ने सोमवार को बिद्युत उपखण्ड पूरनपुर में भारी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं क्षेत्र के सबलपुर बिजली फीडर और मुजफ्फरनगर बिजली फीडर से किसानों को उचित बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसानों के खेतों में खड़ी धान की रोपाई और खड़ी धान की फसल में पानी की सिंचाई न होने से नाराज हैं।इसी के चलते आज भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत गुट ने पूरनपुर विद्युत उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। इस मौके पर भकियु के जिलाअध्यक्ष स्वराज सिंह, भाकियू के बरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष, मंजीत सिंह,जिलामहामंत्री दिनेश कुमार, जिलाउपाध्यक्ष गुरदीप सिंह,रामगोपाल, ब्लाक अध्यक्ष , रमेश मिश्रा नगर अध्यक्ष,मनवीर सिंह जिला सचिव, तहसील कलीनगर अध्यक्ष, बिक्रम जीत सिंह, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।