पूर्णपुर चीनी माइल्स न चलने पर धरना दिया जा रहा है
पूरनपुर। सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू न होने से गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है।पैराई सत्र शुरू कराए जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन का चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर भी समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
लगभग सभी चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो गया है। इसके अलावा क्रेशर व कोहलू भी चलने लगे हैं।लेकिन पूरनपुर सरकारी चीनी मिल नवंबर माह बीतने जा रहा है।उसके बावजूद अभी तक चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू नहीं किया गया है।इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था।रविवार को भी दूसरे दिन पेराई सत्र चालू कराए जाने को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन जारी रहा।उनकी मांग है कि जल्दी पैराई सत्र शुरु न होने से गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है।पहले से ही किसान काफी संकट में है।किसान गन्ने की फसल को औने पौने दामों में बेचने पर मजबूर हो रहे हैं।मंडी गेट पर विरोध प्रदर्शन कर पेराई सत्र शुरू कराए जाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह, दिनेश कुमार,राम गोपाल,राम कुमार,बालकराम,बबली देवी सहित कई मौजूद रहे।
Related