पीलीभीत: बिजली समस्या को लेकर बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन जारी

पीलीभीत पूरनपुर।
बिजली समस्या का समाधान न होने पर किसानों का कुरैया बिजली उपकेंद्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना देने की चेतावनी किसानों द्वारा दी गई है।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली व्यवस्था बदल पड़ी हुई है।बिजली न मिलने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।भीषण गर्मी और बरसात ना होने से किसान लगातार समस्याओं से घिरते जा रहे हैं।गांव अंडबोझी व निरंजनपुर में बिजली व्यवस्था बदहाल पड़ी हुई है।बिजली न मिलने से किसानों के खेतों में लगी बिजली मोटर न चलने से फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है।बिजली समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।बिजली समस्या को लेकर सोमवार को किसानों ने कुरैया उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया था।उसके बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।किसानों का मंगलवार को भी दूसरे दिन बिजली समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों ने बताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा।तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में मनप्रीत सिंह,लक्खा सिंह,बलकार सिंह,गुरमुख सिंह,हरदीप सिंह,मोहन सिंह,लखबीर सिंह,ऋषि पाल सिंह,गुरप्रीत सिंह,बलजीत सिंह,अमरजीत सिंह,करमजीत सिंह सहित कई मौजूद रहे।